Mohammed shami takes Himanshu rana wicket after conceding boundary bengal vs Haryana.

भारत का घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी धीरे-धीरे अपने अंत की ओर बढ़ रहा है. फिलहाल इसके प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं. गुरुवार 9 जनवरी को बंगाल और हरियाणा के बीच मुकाबले में मोहम्मद शमी ने हिस्सा लिया. इस दौरान शुरुआती ओवर में उन्हें खूब मार पड़ी. लेकिन बुरी तरह पिटने के बाद शमी ने वापसी की और अपना बदला लिया. शमी ने उन्हें चौका लगाने वाले हिमांशु राणा को एक शानदार गेंद फेंकी, जिसका उनके पास जवाब नहीं था. हिमांशु उनकी सटीक लाइन-लेंथ से लहराती हुई गेंद के सामने मजबूर दिखे और कैच थमा बैठे.

महंगे साबित हुए थे शमी

बंगाल और हरियाणा के बीच वडोदरा में विजय हजारे ट्रॉफी का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. बंगाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. कप्तान ने अपने सबसे अनुभवी और काबिल गेंदबाज मोहम्मद शमी को गेंद थमाई. लेकिन उनके लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही उन्हें पहले ही ओवर में 14 रन पड़ गए. 3 ओवर में उन्होंने 27 रन लुटा दिए. अर्श रांगा ने शमी को 2 छक्के जड़ दिए. वहीं पारी के पांचवें ओवर के दौरान हिमांशु राणा ने उनकी गेंद पर एक चौका लगा. इससे पहले भी वो एक चौका मार चुके थे. इसके बाद शमी 7वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए. इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की और पहली ही गेंद पर जबरदस्त गेंद फेंककर हिमांशु का शिकार कर लिया.

खबर अपडेट हो रही है…

Leave a Comment