Mohammed Shami set to be selected for the England series and 2025 Champions Trophy.

टीम इंडिया के लिए साल 2025 में सबसे बड़ा मिशन चैंपियंस ट्रॉफी है, जो 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. वहीं, टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा. बीसीसीआई जल्द ही इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है. इसी बीच टीम इंडिया के स्क्वॉड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया का एक खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज से 15 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहा है.

15 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में होगी वापसी

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. बता दें, मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं. उन्हें इस टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें फरवरी 2024 में टखने की सर्जरी करानी पड़ी थी. फिर वह लंबे समय के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहे थे. हालांकि वह पिछले कुछ समय से लगातार घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं.

बता दें, इससे पहले मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजने की खबरें भी सामने आईं थीं. लेकिन बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज करने उन्हें ऑस्ट्रेलिया ना भेजने का फैसला किया था. बीसीसीआई ने कहा था कि एनसीए की मेडिकल टीम शमी की बारीकी से निगरानी कर रही है, जिनकी दाहिनी एड़ी की सर्जरी हुई है. एड़ी ठीक हो गई है, लेकिन उनके घुटने में हल्की सूजन है. हालांकि शमी फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं और वह काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनकी वापसी टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मचाया धमाल

मोहम्मद शमी ने साल 2023 के वर्ल्ड कप में भारत के लिए दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान वह तीन बार 5 विकेट हॉल लेने में भी कामयाब रहे थे. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. खास बात ये रही थी कि बाकी गेंदबाजों के मुकाबले उन्होंने कम मैच खेले थे, लेकिन विकेट उनके सबसे ज्यादा थे. ऐसे में शमी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

Leave a Comment